Sistera Online सिलाई Course | सबसे अच्छा फुल सिलाई कटाई कोर्स

अगर आप भी सिलाई सीखने का मन बना रहे हैं तो आप ऑनलाइन सिलाई सीख सकते हैं, सिस्टरा ऑनलाइन सिलाई कोर्स में आप घर बैठे पूरी सिलाई कटिंग और स्टिचिंग सीख सकते हैं, वह भी बिल्कुल आसान तरीके से, और कम फीस में

सिलाई सीखने का फायदा यह होता है कि आप घर बैठे अपनी कमाई का एक जरिया इसे बना सकते हैं, बहुत सारी महिलाएं घर से बाहर नौकरी नहीं कर सकती हैं खासतौर पर गांव या बहुत सारी हाउसवाइफ ऐसी है कि जो बाहर जाकर किसी प्रकार की जॉब नहीं कर सकती, क्योंकि उन्हें अपने परिवार को संभालना होता है या इसके अलग-अलग कारण होते हैं, मगर सिलाई का काम एक ऐसा है कि जिसे आप घर पर ही कर सकते हैं और इसमें किसी प्रकार की कोई खास इन्वेस्टमेंट भी नहीं होती, और अगर आपका यह काम अच्छे से चल जाता है तो फिर आप नौकरी से ज्यादा इस काम में घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं!

online सिलाई सीखने के फायदे

पहले के समय में सब ऑफलाइन सिलाई सीखते थे , मगर आजकल सभी ऑनलाइन सीखना पसंद करते हैं, ऑनलाइन सिलाई सीखने के बहुत सारे फायदे हैं, इसलिए आपको भी ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन सिलाई अगर सीखने को मिल जाता है तो जरूर सीखना चाहिए,

  • ऑनलाइन सिलाई सीखने की फीस काफी कम होती है, जबकि ऑफलाइन सिलाई सीखने की फीस बहुत ज्यादा होती है,
  • ऑनलाइन में आप घर बैठे सिलाई सीख सकते हैं जबकि ऑफलाइन सीखने के लिए आपको अपने आसपास कहीं पर जाना पड़ेगा,
  • ऑफलाइन में आपको चीज देर से समझ आएंगी, क्योंकि जब आप ऑफलाइन में सिलाई का कोर्स करते हैं तो वहां पर आपको जो बातें बताई जाती है, अगर आप उसे भूल जाते हो जैसा कि अक्सर आपके साथ जरूर होगा तो या तो फिर आप अगले दिन उनसे जाकर पूछते हैं या फिर आप गलत तरीके से ही सिलाई करते रहते हैं, क्योंकि आपको नहीं पता होता है कि यह चीज आप भूल गए हैं, जबकि ऑनलाइन क्लास में आपके पास वीडियो होते हैं जिन्हें देख देख कर आप आसानी से जल्दी से सिलाई सीख जाते हैं, ऐसे में अगर आप कुछ चीज भूल भी जाते हैं तो आप बार-बार वीडियो को देख सकते हैं, जिसमें आपको किसी और की जरूरत नहीं रहती और आप सही परफेक्ट सिलाई जल्दी सीख जाते हैं,
  • अक्सर महिलाओं के साथ यह भी देखा जाता है कि हर रोज़ एक समय पर टाइम देना उनके लिए काफी मुश्किल होता है, क्योंकि घर में काफी सारे काम होते हैं इसलिए ऑफलाइन सिलाई सीखने वह हर रोज नहीं जा पाती और बहुत सी महिलाएं कुछ दिन जाकर सीखना बंद कर देती है, जबकि ऑनलाइन सिलाई में उन्हें वीडियो क्लास मिल जाती है, जिन्हें वह कभी भी देख सकते हैं, sistera सिलाई कोर्स की वीडियो हमेशा वेबसाइट पर मौजूद रहती है, जिन्हें आप 6 महीने बाद भी देखकर सीख सकते हैं,
  • सबसे बड़ी बात यह है कि अब सभी चीज ऑनलाइन आ रही है इसलिए अगर आप इन ऑनलाइन चीजों को अच्छे से समझ लेते हैं तो फिर आप अपने काम को आसानी से बढ़ा सकते हैं, हर काम को समय के साथ अपडेट होना जरूरी होता है, जो लोग समय के साथ अपने काम को अपडेट नहीं करते हैं वह हमेशा पीछे रह जाते हैं |

Sistera सिलाई कोर्स ही क्यों करे

यूं तो बहुत सारे लोग ऑफलाइन भी सिखाते हैं और ऑनलाइन भी सिखाते हैं, सबसे पहले अगर फीस की बात की जाए तो sistera सिलाई कोर्स की फीस सबसे कम है, दूसरी सबसे बड़ी बात यही कि जो लोग सिलाई सीखते हैं सबसे ज्यादा उनका सिलाई सीखने का कारण यही होता है कि वह कुछ पैसे कमा पाए, जिससे वह अपने परिवार की मदद कर पाए, मगर बहुत सारे सिलाई करने वाले ऐसे भी होते हैं जिनको बहुत अच्छी सिलाई आती है, मगर उनके पास फिर भी काम नहीं आता, क्योंकि उनके आसपास के लोगों को नहीं पता होता कि आप इतनी ज्यादा अच्छी सिलाई करते हैं, sistera सिलाई कोर्स में केवल आपको कटिंग और सिलाई नहीं सिखाई जाती बल्कि इसके साथ-साथ कैसे आप अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके पास कैसे आएंगे इस प्रकार की भी ट्रेनिंग दी जाती है, कैसे हैं आप अपना बुटीक भी ओपन कर सकते हैं और ऑनलाइन सिलाई के काम को कर सकते हैं, इस तरीके की ट्रेनिंग भी sistera कोर्स में दी जाती है जबकि इस तरीके की ट्रेनिंग कोई भी सिलाई सिखाने वाला नहीं सिखाता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *